500 साल बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है. दूसरी ओर, अयोध्या में ही मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी गई है. उधर संत समाज ने अपील की है कि अयोध्या में अब मस्जिद का नाम बाबर पर नहीं होनी चाहिए. मस्जिद ट्रस्ट की घोषणा पर मुस्लिम समाज में नाराजगी की भी खबरें आ रही हैं. इस मुद्दे पर दर्शक अनूप निषाद ने कहा, भारत में धर्म के नाम जो विवाद चल रहा है उसे सारे लोग छोड़ दें. अगर आपकी सहमति नहीं बनती है तो कोर्ट जाएं और अपना मामला सुलझा लें. #हिंदुस्तानमेंबाबरी_क्यों #DeshKiBahs #RamTemple #Ayodhya
Be the first to comment