कानपुर (Kanpur) के बिकरू गांव गोलीकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के दुर्दांत कुख्यात अपराधी विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी और मां का एक और चौंकाने वाला वीडियो न्यूज नेशन के पास आया है. शशिकांत की मां ने आरोप लगाया है कि चौबेपुर (Chaubepur) थाने के प्रभारी रहे विनय तिवारी ने ही अपने साथी पुलिसकर्मियों को मरवाया है. शशिकांत की मां ने यह भी दावा किया है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान विकास दुबे (Vikas Dubey) के घर से ही थाने में खाना भेजा जाता था. #vikasdubey #shashikant #videoviral
Be the first to comment