क्या एक्टर सुशांत को प्यार के बदले मिल रहा था धोखा? क्या सुशांत सिंह राजपूत के पैसों पर था रिया चक्रवती का कंट्रोल? इस मुद्दे पर सुशांत सिंह राजपूत के मामा आरसी सिंह ने कहा, बहुत से लोगों ने परिवार के ऊपर भी आरोप लगाए कि वो अभी तक चुप क्यों हैं? परिवार ने सुशांत की मौत के बाद मुंबई में होने वाली एक-एक घटनाओं पर निगाह रखी थी. हमने देखा कि मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती को हिरासत में नहीं लिया. इसके बाद हमने उसके खिलाफ एफआईआर कराई. पुलिस ने रिया को पूरा मौका दिया कि जितना सबूत है उसे पहले नष्ट कर दो.
Be the first to comment