Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
मेरठ। लॉकडाउन के दौरान मेरठ और वेस्ट में लंदन जैसी आवोहवा बहने का कारण उन दिनों कल—कारखानों का बंद होना माना जा रहा है। जिसके कारण पूरे वेस्ट ही नहीं एनसीआर में भी एक्यूआई और मौसम में जबरदस्त परिवर्तन देखा जा रहा था। लेकिन जैसे ही देश अनलाक हुआ करखानों की चिमनियों से जहरीला धुंआ उगलना शुरू किया तो फिर से आबोहवा को जहरीली गैसों ने खतरनाक बना दिया। जिसके कारण इस बार मेरठ ही नहीं पूरे वेस्ट में लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। बारिश का आलम ये हैं कि अभी तक एक भी बारिश वैसी नहीं हुई जैसी कि मेरठ या आसपास के जिलों में होनी चाहिए थी। मौसम वैज्ञानिक इसका कारण ग्लोबल वार्मिग में हो रहे बदलाव को मान रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि ग्लोबल वार्मिग के कारण ही इस बार वेस्ट में मानसून कमजोर रहा है।
पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और बारिश की बेरुखी से जूझ रहे मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज से एक अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। बारिश का दौर आज से शुरू होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज से मेरठ और दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे वेस्ट यूपी में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश की भी आशंका है। मध्यम से मूसलाधार बारिश का यह दौर एक अगस्त तक जारी रहने के आसार हैं। बारिश से भीषण गर्मी का दौर भी खत्म होने की आस है। डा0 एन सुभाष ने बताया कि मानसून की ट्रफ रेखा सामान्य स्थिति में रहेगी। इन सारे सिस्टम से वेस्ट यूपी में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, बुधवार को मेरठ का एक्यूआई 80 दर्ज किया गया ।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended

2:56
Up next