पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपित पति मुन्ना सिंह जो कि रामबाग़ सदर थाना का रहने वाला है। वो बीती शाम अपने चार दोस्तों के साथ अपनी पत्नी के घर मरंगा गया था। वहीं किसी बात को लेकर अनबन होने पर मुन्ना सिंह ने पास में रखे टेबल के डंडे से बासो देवी के सिर पर हमला कर दिया, जिस कारण बासो देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।