घर घर जाकर पोषण आहार दे रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

  • 4 years ago
शाजापुर जिले के तेहसिल कालापीपल के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरावल मे शासन की मंशा अनुसार कोराना महामारी के चलते शासन के निर्देशानुसार परियोजना कालापीपल सेक्टर बेहरावल में पार्यवेक्षक अधिकारी ज्योती वामनिया सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा तीन से 6 वर्ष के बच्चों को रेडी टू ईट एवं गर्भवती-धात्री माताओ सहित छे माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को घर घर जाकर पोषण आहार का वितरण किया गया। इसके साथ ही पार्यवेक्षक अधिकारी ज्योती वामनिया द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए समस्त हितग्राहियों एवं ग्रामवासियों को स्वच्छता बनाए रखने एवं साबुन से बार बार हाथ धोने एवं घर से बाहर बिना माक्स लगाए ना निकले अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकले आदि बात के बारे में जानकारी दी। बेहरवाल से कैलाश नंदोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि ए एन एम रेखा श्रीवास्तव व आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी सेन,निलम शर्मा के द्वारा सभी हितग्राहि गर्भवती महिला एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर टीकाकरण किया गया जिसमेंआंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोशल्या शर्मा,रामश्री नाथ, गायत्री सेन,मयना शर्मा, चंदा पाटीदार सीमा सेन सहित सहायिकाओं द्वारा घर घर जाकर पोषण आहार का वितरण किया गया।

Recommended