व्यापार मंडल के लोगों ने गरीबों को फ्री में बांटे मास्क

  • 4 years ago
फतेहपुर। खागा जनपद में प्रतिदिन निकल रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या से प्रसाशन के साथ साथ आम नागरिक भी भयभीत है। लेकिन आज भी बहुत से लोग कोरोना संक्रमण को हल्के में लिए हुए है। यहाँ तक कि बाजार निकलने में भी मास्क का प्रयोग नही करते। इसी को देखते हुए नगर के व्यापार मण्डल अध्य्क्ष व प्रांतीय मंत्री प्रकाश पांडेय,ने सुबह से ही नगर के चौराहे पर मास्क वितरण का कार्यक्रम शुरू किया। जिसमें बिना मास्क के टहल रहे लोगो का हाथ सेनेटाइज करके मास्क वितरण किया और बाहर निकलने पर मास्क लगा कर निकलने की अपील की। इनके इस कार्यक्रम में अमित पांडेय, रीतेश पांडेय, रतन तिवारी, काबुल अवस्थी, शिब्बू खान, नसीम घोषी, अन्नू कटियार, सुशील गांधी, मनोज अग्रहरी, दीपू मोदनवाल, अंशु मोदनवाल, मुस्तकीम, चंदा, राजू सोनी आदि लोगो ने मास्क वितरण कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। व्यापारमंडल अध्यक्ष प्रकाश पाण्डे जी ने जनता से अपील की है कि बाहर निकलने पर चेहरे को अच्छी तरह से ढक के निकले और अपने हाँथो को साबुन पानी या सेनेटाइजर से धोते रहे और सोशल डिस्ट्रेंसिंग बनाए रखे। जिससे आप के साथ साथ आपका परिवार भी इस महामारी से सुरक्षित रहे।

Recommended