उत्तरी दिल्ली नगर निगम के चेयरमैंन जयप्रकाश ने कहा कि महामारी से लड़ना अकेली सरकार की बस की बात नहीं है. लिहाजा जिम्मेवारी सिविक एजेंसियों के साथ साथ हमारी भी बनती है. हमें खुद देखना होगा कि कई घर में, गमलों में, कूलर में ऐसा पानी तो नहीं जिसमें डेंगू मलेरिया के मच्छर का लारवा पैदा हो जाए. हमें यह भी तय करना होगा कि जब जब बारिश आए तो बारिश से बचाव के लिए भीड़ वाले स्थान को ना चुने और सरकार को भी आज नहीं तो कल यह फैसला लेना होगा कि कैसे सीमित स्वास्थ्य संसाधनों का प्रयोग महामारी के साथ-साथ अन्य बीमारियों से लड़ने में किया जा सकता है.
Category
🗞
News