नाला निर्माण एवं इंटरलॉकिंग आदि कार्यो में गुणवत्तायुक्त सामग्री का प्रयोग करें: डीएम

  • 4 years ago
हरदोई। श्रीशचन्द्र बारात घर के सामने स्थिति तालाब में चल रहे सफाई कार्य एवं नाला निर्माण का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवि प्रकाश शुक्ला को निर्देश दिये कि तालाब सफाई एवं नाला निर्माण कार्य में तेजी लाये तथा तालाब से निकाली गयी मिट्टी से सड़क बन्द होने की स्थिति पैदा न होने दें तथा तालाब की निकाली मिट्टी को उपयोग होने वाले स्थान पर डलवायें। उन्होने ईओ को निर्देश दिये कि नाला निर्माण एवं इंटरलॉकिंग आदि कार्यो में गुणवत्तायुक्त सामग्री का प्रयोग किया जाये तथा नाला निर्माण व तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करायें। निरीक्षण के दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।

Recommended