रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के तीनों अंगों से अलर्ट मोड में रहने की ताकीद कर भारत की मंशा साफ कर दी है. लद्दाख सीमा पर जवानों की तैनाती में लगातार इजाफा किया जा रहा है. चीन सीमा पर तनातनी को सर्दियों तक लटकाने के मूड में, ताकि बर्फबारी के बीच घुसपैठ और तेज की जा सके. मिग 29 और सुखोई की तैनाती सीमा पर कर दी गई है. #China #LAC #India #LadakhBorder
Be the first to comment