दबंगो का कहर, जबरन किया खलियान व चकरोड़ में कब्जा

  • 4 years ago
कानपुर नगर। नर्वल तहसील के अंतर्गत डोमनंपुर गांव में दबंगो के हौसले हो रहे बुलन्द। बाबा कुटी मन्दिर के कुछ ही दूरी पर स्थित हैं किसान के खेत, जहाँ पर एक बीघे से ज्यादा खलिहान हैं, उसी से आने जाने के लिए चकरोड बना हुआ है। जिसमे दबंग दबंगई के दम पर कब्जा किसान के द्वारा लगाए गए फल दार वृक्षो को उखाड़कर दिया फेक कर लिया अपना कब्जा। आम आदमी व किसान हो रहे परेशान। पीड़ित किसान के द्वारा पुरवा मीर चौकी के प्राथर्ना पत्र देकर की गई मांग।

Recommended