ट्रेन में चढ़ा आर्मी का जवान तो रोने लगा परिवार, रेल मंत्री ने शेयर किया भावुक कर देने वाला वीडियो

  • 4 years ago
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर भावुक करने वाला वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुणे के रेलवे स्टेशन पर आर्मी जवानों को छोड़ने के लिए उनका परिवार आया है। स्टेशन पर खड़े जवान अपने परिवार वालों को गले लगा रहे हैं और अलविदा बोलते नजर आ रहे हैं। जैसे ही जवान ट्रेन में चढ़े तो उनके परिवार वाले फूट-फूटकर रोने लगे। पीयूष गोयल ने इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा व सुरक्षा में जाते हुए पुणे के खड़की रेलवे स्टेशन पर हमारे वीर जवानों व उनके परिजनों का भावुक व गौरवान्वित करने वाला पल।' इस वीडियो को 19 जुलाई को शेयर किया गया था जो अब वायरल हो रहा है।

Recommended