Coronavirus: Lockdown के कारण देश के 55 फीसदी परिवारों के खाने पर भी संकट ! | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
About 55 per cent of households in 24 states and two union territories managed only two meals a day during the period from April 1 to May 15, indicating affordability challenges amid the COVID crisis, according to a survey of 5,568 families.

कोरोना वायरस लॉकडाउनके दौरान लोगों के आमदनी, रहन-सहन और खान-पान पर गंभीर असर पड़ा है. एक सर्वेक्षण के मुताबिक एक अप्रैल से लेकर 15 मई तक के बीच 24 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में करीब 55 फीसदी परिवार दिन में महज दो वक्त का खाना ही जुटा पाए. देश में 5,568 परिवारों पर किए गए अध्ययन में ये बात सामने आई है. बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संगठन वर्ल्ड विजन एशिया पैसिफिक द्वारा जारी एशियाज़ मोस्ट वल्नरेबल चिल्ड्रेन ऑन द ब्रिंक ड्यू टू कोविड 19 नाम के आकलन में पाया गया कि भारतीयों परिवारों पर पड़े आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक दबाव ने बच्चों के कल्याण के सभी पहलुओं पर असर डाला.

#Coronavirus #Lockdown #OneindiaHindi