लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, प्राइवेट बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत

  • 4 years ago
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रविवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बिहार के मधुबनी से श्रमिकों को लेकर एक प्रवाइवेट बस दिल्ली जा रही थी। तभी कन्नौज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और कार की टक्कर हो गई। कार से टक्कर होने के बाद बस डिवाइडर से जा टकराई और एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्य अभी नहीं हो सकी है।