Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/17/2020
केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस जिस कथित ऑडियो के हवाले से उनके ऊपर आरोप लगा रही है, उसमें उनकी आवाज ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वे हर जांच के लिए तैयार हैं। शेखावत ने एक बयान जारी कर कहा कि ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है। मैं हर जांच के लिए तैयार हूं।


उल्लेखनीय है कि राजस्थान (Rajasthan) में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मीडिया में वायरल हुए ऑडियो (Audio Clip)में बातचीत कर रहे लोगों के बारे में कांग्रेस ने दावा किया है कि यह आवाज कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा (Bhanwarlal Sharma), गजेंद्रसिंह शेखावत व भाजपा नेता संजय जैन (Sanjay Jain) की है जिनमें कथित तौर पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के बारे में चर्चा हो रही है।


कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए मंत्री शेखावत को बर्खास्त करने व उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। इससे पहले राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने जयपुर में बातचीत में कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए इसे पार्टी नेताओं के चरित्रहनन का प्रयास बताया।

Category

🗞
News

Recommended