Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
भारत में पहली बार 1 दिन में कोविड-19 के 30,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ गुरुवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 9,68,876 पर पहुंच गए जबकि 606 लोगों की मौत के साथ अब तक 24,915 लोग जान गंवा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 32,695 मामले सामने आए। इस संक्रामक रोग से 6,12,814 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,31,146 लोग अब भी संक्रमित हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक करीब 63.25 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।


पिछले 24 घंटे में जिन 606 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 233 की महाराष्ट्र, 86 की कर्नाटक, 68 की तमिलनाडु, 44 की आंध्रप्रदेश, 41 की दिल्ली, 29 की उत्तरप्रदेश, 20 की पश्चिम बंगाल, 11-11 की जम्मू कश्मीर और तेलंगाना, 10 की गुजरात और 9 लोगों की मध्यप्रदेश में मौत हुई है।

Category

🗞
News
Comments

Recommended