Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/14/2020
लीबिया (Libya) से आई एक खबर से पाकिस्तान (Pakistan) में दहशत है. दरअसल, लीबिया में स्थित तुर्की के अल वाटिया एयरबेस पर रफाल विमान (Rafale Jets) से जबरदस्त हमला किया है. माना जा रहा है कि इस हमले में तुर्की के कई सैनिक भी मारे गए हैं. मिस्र और फ्रांस पर हमले का शक जताया जा रहा है. इसमें इमरान खान और इस्लामाबाद के लिए टेंशन की खबर ये है कि जिस रफाल से तुर्की के एयरबेस पर हमला बोला गया है, उसी रफाल की पहली खेप इसी महीने भारतीय वायुसेना को मिलने जा रही है. 

Category

🗞
News

Recommended