Coronavirus: दिल्ली के LNJP अस्पताल में आज से शुरू प्लाज्मा बैंक

  • 4 years ago
कोरोना की रोकथाम में अपनाए गए नियमों और कोरोना वॉरियर्स को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को LNJP अस्पताल में दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू हुआ है. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, ये कोरोना की जंग में काफी मददगार साबित होती है. दिल्ली के डेथ रेट कम होने में प्लाज़मा का रोल रहा है. दिल्ली के सेंटर में हैं तो लोग आसानी से आपाएंगे. सभी ने मिलकर बेहतरीन काम किया है, तभी पॉजिटिविटी रेट गिरा है. मौतें कम हुई हैं. रिकवरी रेट बढ़ा है. सभी को अभी भी पूरी एहतियात बरतनी है.
#Coronavirus #Plasmabank #Arvindkejriwal