दुर्गा मंदिर पर सावन महोत्सव का शुभारंभ

  • 4 years ago
*मां वैष्णो धाम आदर्श नो दुर्गा मंदिर के व्यवस्थापक पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया 6 जुलाई सोमवार से श्रावण माह का पावन पर्व प्रारंभ हुआ है सावन माह के प्रति दिन मंदिर में भक्तों के द्वारा प्रतिदिन भगवान पशुपतिनाथ का रुद्राभिषेक किया जा रहा है आज द्वितीय सोमवार को 1008 बेलपत्र चढ़ाई गई भगवान शिव का शहस्त्रार्चन किया गया कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की गई।वैसे तो मां वैष्णो धाम आदर्श नो दुर्गा मंदिर में लगभग 5 वर्षों से प्रतिदिन भगवान पशुपतिनाथ का रुद्राभिषेक किया जा रहा है शिव पुराण में वृतांत है कि जिस भी शिवलिंग का 3 वर्ष तक निरंतर रुद्राभिषेक होता है उसमें ज्योतिर्लिंग का अंत समाहित होकर भगवान व भक्तों की समस्त मनोकामना को पूर्ण करते हैं वैदिक ब्राह्मणों द्वारा श्रावण के सोमवार पर विशेष वस्तुओं से भगवान का अभिषेक और श्रृंगार किया जाएगा यहां पर भक्त अपने जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ पूर्वजों की स्मृति वह बच्चों के जन्मदिन पर रुद्राभिषेक करा कर अपनी मनोकामना ओं की पूर्ति एवं सुख समृद्धि की कामना करते हैं*

Recommended