पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी बदमाश अपने बेखोफ मंसूबों में हो रहे कामयाब

  • 4 years ago
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद है पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी बदमाश अपने बेखोफ मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। बड़ी बात यह है ।कि लॉकडाउन के दौरान भी बदमाशों ने पुलिस की पोल उस वक्त खोल दी ।जब पुलिस लॉक डाउन का पालन करने के लिए सड़कों पर गश्त लगा रही थी और इसी दौरान थाना विजय नगर इलाके से वाहन चोरों के द्वारा एक चिकित्सक की नई स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी कर लिया गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस अब पूरे मामले की जांच के बाद बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने का दावा कर रही है।