खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी से है जहाँ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद अमेठी के जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के निर्देशन पर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तहसील अमेठी के अंतर्गत आने वाली बाजार टीकरमाफी बाजार एवं टीकरमाफी पुलिस चौकी तथा उदय प्रताप सिंह अध्यक्ष भादर बाजार के आवाहन पर भादर बाजार के सभी प्रतिष्ठानों को सैनिटाइज किया गया। इस मौके पर सतीश श्रीवास्तव अध्यक्ष टीकरमाफी, संतोष कुमार गुप्ता युवा अध्यक्ष टीकरमाफी तथा उदय प्रताप सिंह अध्यक्ष भादर बाजार, हरिप्रताप सिंह महामंत्री भादर बाजार, सत्यनारायण सोनी कोषाध्यक्ष भादर बाजार, विनोद कुमार कनौजिया संगठन मंत्री भादर बाजार के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन का कार्य संपन्न हुआ।
Be the first to comment