कानपुर में हुए एनकाउंटर कांड के बाद से ही पुलिस मुख्यी आऱोपी विकास दुबे की तलाश में जुटी थी जो आखिरकार अब खत्म हो गई है. विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उज्जैन पुलिस विकास दुबे को यूपी पुलिस को हेंडओवर करेगी. दरअसल विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए देशभर की पुलिस अलर्ट पर भी. इससे पहले विकास जुबे को पकड़ने में जुटी यूपी पुलिस ने विकास दुबे के कई साथियों को ढेर कर दिया था जिनमें उसका भतीजा अमर दुबे भी शामिल है. #gangstervikasdubey #Ujjain #Uppolice
Be the first to comment