Jammu Kashmir : Bandipora में BJP नेता Sheikh Waseem की हत्या,पिता,भाई की भी मौत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In Bandipora of Jammu and Kashmir, terrorists have killed BJP leader Sheikh Wasim Bari. The terrorists fired indiscriminately on Wasim Bari, his father and brother… in which all three died. . Only then the terrorists opened fire on them. According to the IG of Kashmir, the family has got 10 security personnel, but no one was present at the time of the incident.

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने बीजेपी नेता शेख वसीम बारी की हत्या कर दी है. आतंकवादियों ने वसीम बारी उनके पिता और भाई पर अंधाधुंध फायरिंग की... जिसमें तीनों की मौत हो गई।बता दें शेख वसीम बीजेपी के जिलाध्यक्ष थे..जिस वक्त ये वारदात हुई उस वक्त बीजेपी नेता अपने पिता और भाई के साथ दुकान पर थे. तब ही आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई. कश्मीर के आईजी के मुताबिक परिवार को 10 सुरक्षाकर्मी मिले हैं, लेकिन घटना के समय कोई भी साथ में मौजूद नहीं था.

#JammuKashmir #Bandipora #sheikhWaseemBari

Recommended