तारिक फतेह ने डीबेट शो के दौरान खोली पाकिस्तानियों की पोल

  • 4 years ago
पाकिस्तान एक ऑर्टिफीशियल कंट्री है ये किसी मुल्क का नाम नहीं है. ये बाजवा और इमरान खान और चौथी बीवी वाले इन सब का फ्रॉड पाकिस्तान के पंजाब से मिलेगा. इनका फंडामेंटल प्रॉब्लम है कि ये अपनी माताओं और मुंहबोली माताओं से शर्मिंदा लोग हैं इसीलिए इन्हें उन लोगों से नफरत हैं. ये वो लोग हैं जो बलोचिस्तान के 50 हजार बच्चों को गायब कर चुके हैं और उनके घरों से उनकी बेटियों को लूटते हैं.
#TarekFateh #ArjuKajmi #Pakistan