गलवान (Galwan Valley) में भारतीय सीमा में लगातार घुसपैठ करने वाले चीन की अकड़ ढीली पड़ती जा रही है. गलवान के बाद अब पेट्रोलिंग प्वाइंट -15 से भी चीन ने अपनी सेना को करीब दो किमी पीछे हटा लिया है. इसे भारत के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. भारत के लगातार विरोध के बाद चीन अपनी सेना को पीछे हटाने पर मजबूर हो गया है.
Be the first to comment