प्रदूषण विभाग ने माजरी में किया पौधरोपण, 2.10 लाख पौधे लगाकर वृक्षारोपण

  • 4 years ago
सहारनपुर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 2.10 लाख पौधे लगाकर आज पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत गांव खुजनावर में बेहट विधायक नरेश सैनी ने पौधे लगाकर की। वृक्षारोपण का कार्यक्रम शहर से लेकर देहात तक पूरे जिले में जगह-जगह सरकारी विभागों की ओर से किया जा रहा है। प्रदूषण विभाग की ओर से बेहट स्थित खुजनावर गांव के इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट इंडिया के परिसर में इसकी शुरुआत की गई। पौधरोपण के कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक नरेश सैनी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एसआर मौर्या, सहायक अभियंता सत्यविजय, सहायक वैज्ञानिक गीतेश चंद्रा सहित अधिकारी, कर्मचारियों और ग्रामीणों ने भी पौधरोपण किया। वृक्षारोपण के तहत पूरे जिले में 36 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर तमाम विभाग अपनी-अपनी तैयारियो के साथ वृक्षारोपण कर रहे है। इसी कड़ी में आज प्रदूषण विभाग के अधिकारियो ने बेहट तहसील के खुजनावर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा। इसी दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेहट विधायक नरेश सैनी भी पहुंचे, जहाँ सभी लोगों ने साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इतना ही नहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लॉकडाउन के नियमो का भी खास ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक नरेश सैनी ने कहा कि वृक्षारोपण करना सभी के लिए जरूरी है।