कोटेदार रच रहा प्रधान को फर्जी मुकदमे में फसाने की साजिश

  • 4 years ago
फतेहपुर। विकास खंड विजयीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महावतपुर असहट के प्रधान पति के खिलाफ उनके विरोधियों ने पूर्व में हुई कोटे की शिकायत व अन्य रंजिश को मानते हुए फर्जी मुकदमे में फसाने की साजिश रच रहे हैं। आपको बता दें, प्रधान पति ज्ञानचंद निषाद के बताया रणबीर सोनकर पुत्र जगत नारायण सोनकर (कोटेदार) पहले दे चुके है हरिजन एक्ट सहित अन्य फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी। प्रधान ने बताया शुक्रवार दोपहर गांव के रणबीर सोनकर उनकी औरत अपने दुकान का सारा सामान रोड़ में फैंक कर मेरे ऊपर आरोप लगा रहे थे। तभी गांव के सैकड़ों लोगों ने मेरे समर्थन में आकर साजिश रचने वालो का विरोध किया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत महावतपुर प्रधान ज्ञानचंद्र निषाद ने बताया कि वह अपने दरवाजे मे कुछ लोगों के साथ बैठकर आवास आदि का फार्म भर रहे थे। विपक्षियों ने लड़ाई झगड़ा के उद्देश्य से अपना ही सामान अपने से फेंककर मुझ पर षड्यंत्र के तहत गलत आरोप लगाया जा रहा है। विपक्षियों ने हर समय छोटी छोटी बातो पर मुझे गाली-गलौज करते रहते हैं, लेकिन मैं उनकी बातों पर ध्यान ही नहीं देता। इस मामले में जब हमने रणवीर सोनकर कोटेदार से संपर्क करना चाहा, तो वह घर पर नही थे। बाकी अन्य कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं थे।

Recommended