Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
अमेठी जिले की एसओजी टीम और बाजार शुकुल थाने की पुलिस ने 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े हत्यारोपियों के पास पुलिस को हत्या में प्रयुक्त दो तमंचा और कारतूस भी मिला है। अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी दयाराम सरोज ने बताया कि एसओ सन्तोष सिंह, एसओजी प्रभारी विनोद यादव ने बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में राधेश्याम की बीते 30 जून को राधेश्याम की हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि इस केस में मुखबिर की सूचना पर दो बाइक पर सवार राकेश कुमार पुत्र रामसंजीवन यादव निवासी पूरे बल्दू पाण्डेय मजरे ऊचगांव थाना बाजार शुकुल, स्वामी प्रसाद पुत्र बाबूलाल निवासी बलीपुर मजरे चिरईया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी, मो0 असद पुत्र मो0 समीम निवासी ग्राम सिधौली थाना बाजार शुकुल और सुफियान पुत्र मोबीन निवासी पूरे मोती थाना बाजार शुकुल को इक्काताजपुर फायर स्टेशन मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र रामसजीवन यादव ने बताया कि राधेश्याम यादव से मेरा जमीन के सम्बन्ध में मुकदमा चल रहा था। मुकदमा जीतकर 6 माह पहले जमीन पर जोताई करके कब्जा कर लिया था तथा इसलिये मुझे राधेश्याम से चिढ़ हो गई थी। स्वामी प्रसाद व राकेश कुमार के बीच 1 लाख रुपया लेकर हत्या करने की बात तय हुई, जिसमें से 75 हजार रुपये राकेश ने स्वामी प्रसाद को दे दिया तथा शेष रुपये काम होने के बाद देने को कहा था।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended