जयपुर। आगामी श्रावण मास में वर्षा की भविष्यवाणी के लिए शनिवार को ज्योतिषियों का वायुपरीक्षण आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले इस वायु परीक्षण में शहर के वरिष्ठ ज्योतिषगण भाग लेंगे और वायुपरीक्षण से वर्षा से संबंधित भविष्यवाणी करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि टोंक रोड स्थित एक होटल में शाम 7:20 बजे से जयपुर के पंचांगकर्ताओं व ज्योतिषियों की ओर से प्राचीन ध्वज पूजन के बाद वायुपरीक्षण किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाकोर पीठाधीश्वर स्वामी रामरतन महाराज एवं गुरुधाम सालासर के डॉ. नरोत्तम पुजारी करेंगे। वहीं इस दौरान पंडित चंद्रशेखर शर्मा, अशोक अग्रवाल, डॉ. अनिल स्वामी, विनोद नाटाणी, शालिनी सालेचा, ज्योति पुजारी, राधेश्याम शर्मा, डॉ. लता श्रीमाली सहित कई विद्वान सम्मिलित होंगे।
Be the first to comment