Kanpur Encounter:UP में पुलिस पर हमला, DSP Devendra Mishra समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The miscreants opened indiscriminate fire on a police team in Kanpur, Uttar Pradesh, in which 8 policemen, including DSP Devendra Mishra and the station in-charge, were killed. This is seen as a major attack on the UP Police. This police team had gone to capture historyheater Vikas Dubey. There are dozens of cases registered against him. UP police has been shaken by such a sudden incident. STF has taken the front on the spot. The forensic team has also started investigating here. During the crash, miscreants surrounded the police and opened fire. Eight policemen were martyred in this.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की एक टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें डीएसपी देवेंद्र मिश्रा और थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इसे यूपी पुलिस पर एक बहुत बड़े हमले के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस की यह टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए गई थी। उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। अचानक हुई इतनी बड़ी घटना से यूपी पुलिस हिल गई है। एसटीएफ ने मौके पर मोर्चा संभाला हुआ है। फरेंसिक टीम भी यहां छानबीन में जुट गई है।दबिश के दौरान बदमाशों ने पुलिस को घेरकर फायरिंग कर दी. इसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

#UttarPradesh #Kanpur

Recommended