चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेह पहुंचे हैं. उनके साथ सीडीएस विपिन रावत भी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि वह एलएसी के हालात का जायजा देने के साथ ही घायल जवानों से भी मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी लेह पहुंचे. 15 जून को गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लेह में दौरा प्रस्तावित था. गुरुवार को अचानक यह दौरा रद्द कर दिया गया. इसके पीछे कोई वजह नहीं बताई गई. #Indiachinafaceoff #Leh #Pmmodi
Be the first to comment