बाँके बिहारी के बाद प्रियाकांत जू मंदिर के पट 31 जुलाई तक रहेगें बंद

  • 4 years ago
मथुरा । कोरोना महामारी के चलते मंदिर-देवालयों को सामान्य जन के लिये खोलने को लगातार टाला जा रहा है । इसी क्रम में ठाकुर श्री प्रियाकान्तजू मंदिर को 1 जुलाई से खोलने को लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा मंथन किया गया । श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या से वायरस संक्रमण के खतरे की आशंका बनी हुई है । इसे देखते हुये प्रबंधन द्वारा ठाकुर प्रियकांत जू मंदिर पटों को आगामी 31 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है ।