झालाना लेपर्ड रिजर्व के कालक्या माता मन्दिर परिसर में मंगलवार सुबह गश्त के दौरान सहायक वनपाल राजकिशोर योगी को सुबह सात बजे बघेरे का एक शावक मृत अवस्था में दिखाई दिया। इस शव के पास हायना के पगमार्क मिले और शव का करीब ७० फीसदी भाग खाया हुआ था। क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर सिंह ने बताया कि मौके की स्थिति देखकर पता चलता है बघेरे के शावक को हायना ने मारा है। शावक को रेंज कार्यालय में लाया गया और मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया इसके बाद इसके शव को जलाकर डिस्पोजल किया गया।
Be the first to comment