राजसमंद. मानसून सिर पर है, ऐसे में राजसमंद जिले की लाइफलाइन राजसमंद झील को भी इस समय भरपूर पानी की दरकार है। इसे ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों राजसमंद झील से जुड़ी खारी फीडर समेत जिले भर में 21 स्थानों पर शुरू किया गया नहरों व फीडर की सफाई का कार्य लगभग पचास फीसदी पूरा हो चुका है। सफाई कार्य के बाद पानी के बहने में कोई रुकावट भी नहीं रहेगी। इससे मानसून के दौरान राजसमंद झील समेत विभिन्न जलाशयों में भरपूर पानी की आवक की संभावना बनी है। उल्लेखनीय है सफाई व मरम्मत के इन कार्यों पर पांच करोड़ ग्यारह लाख रुपए खर्च होंगे।
Be the first to comment