VIDEO: फाटक बंद होने पर भी बाइक दौड़ाए जा रहा था युवक, रेल की टक्कर से उड़े चिथड़े

  • 4 years ago
watch-bike-rider-killed-by-train-at-surat-railway-crossing-caugt-in-cctv

सूरत। गुजरात में सूरत के बाजवा-रणोली रेलवे फाटक पर दिल दहलाने वाली घटना हुई। रेलवे-फाटक बंद होने के बावजूद एक बाइक सवार शख्स पटरी क्रॉस करते जा रहा था, तभी रेल की टक्कर से उसके चिथड़े उड़ गए। वो बाइक समेत कई फीट दूर जाकर गिरा।​ यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।