Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ बढे हॉटस्पॉट एरियो की सुरक्षा राम भरोसे, आवागमन जारी कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही हॉटस्पॉट एरियों में भी बढ़ोतरी की गई है। नगर के सभी सात हॉटस्पॉट एरियो में न तो बैरिकेटिंग की व्यवस्था सही है और ना ही हॉटस्पॉट एरियो में कोई पुलिसकर्मी तैनात है। डीएम एसपी के आदेशों की खुलेआम आवेला की जा रही है। इसके अलावा बाजारों में बढ रही लोगों की भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रही है। कैराना में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा नगर में कुल 7 हॉट स्पॉट एरियो को चिन्हित कर बेरीकेटिंग लगाकर सील कर दिया था। सोमवार को नगर के सभी हॉटस्पॉट एरियो की सुरक्षा व्यवस्था शून्य नजर आई। क्योंकि हॉटस्पॉट एरियों में पालिका प्रशासन द्वारा न तो बैरिकेटिंग सही लगाई गई है। बेरीकेटिंग ऐसी लगी है कि लोग उसे लांग कर या बैरिकेडिंग के नीचे से निकलकर आते जाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हॉटस्पॉट एरियो में पुलिस का कोई भी जवान तैनात नहीं है। जिस कारण लोग बिना मास्क के ही हॉटस्पॉट एरियों से गुजर रहे हैं। वहीं डीएम जसजीत कौर एसपी विनीत जायसवाल द्वारा हॉटस्पॉट एरियो में पूरी तरह आवागमन पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन का नगर के हॉटस्पॉट एरियो की ओर कोई ध्यान नहीं हैं। मामले में सीओ प्रदीप सिंह का कहना है कि हॉटस्पॉट एरियो में पुलिस की तैनाती के लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है और फोर्स आते ही पुलिस के जवान तैनात कर दिए जाएंगे। इसके अलावा बैरिकेटिंग की व्यवस्था सही कराई जा रही है।

Category

🗞
News

Recommended