खुरई के श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड निवासी युवक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक युवती 25 जून की रात से घर से लापता थे। दोनों के शव 3 दिन बाद जरवांस गांव के पास खेत मे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके मिले। रविवार के दिन खुरई राहतगढ़ रोड के जरवांस गांव के पास एक खेत में युवक और युवती के शव पेड़ से लटके होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही शहरी थाना प्रभारी सौरभ त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर देखते है तो युवक युवती के शव बबूल के पेड़ पर रस्सी से लटके हुए थे। जिनकी शिनाख्त पूजा पिता विश्वेश्वर यादव 19 वर्ष और वीरेंद्र पिता लक्ष्मण लोधी 22 वर्ष के रूप में हुई। दोनों ही श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के रहने वाले थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र का 24 जून को लगुन टीका का कार्यक्रम हुआ था और 30 जून को शादी होने वाली थी। लेकिन 25 जून की रात से ही दोनों युवक युवती घर से लापता थे जिसकीं सूचना मृतिका पूजा के पिता ने शहरी पुलिस को दे दी थी साथ ही युवती के द्वारा एक पत्र भी घर मे छोड़ा गया था। सिविल अस्पताल में दोनों शवों का डॉक्टरों के पैनल द्वारा पीएम किया गया। जिसकीं पुलिस जांच कर रही है।