अरवड़ बांध की नहीं हो रही मरम्मत जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो रही पाल भीलवाड़ा जिले के सबसे बड़े अरवड़ बांध की दशा में सुधार किए जाने की जरूरत है। बांध की देखभाल में उदासीनता के चलते बांध की स्थिति खराब होती जा रही है। आपको बता दें कि बरसों पहले बने इस बांध की देखरेख में लापरवाही बरती जा रही है। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है लेकिन इसके बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई। बांध की पाल जगह जगह से क्षतिग्रस्त अवस्था हो चुकी है और पाल के दोनों ओर कंटीली झाडि़यां और अंग्रेजी बबूल उगी हुई हैं।
Be the first to comment