Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
टिड्डियों का आतंक एक बार फिर से किसानों को डरा रहा है। शनिवार को टिड्डियों का एक दल खुर्जा और जहांगीराबाद होते हुए अलीगढ़ की तहसील गभाना क्षेत्र के बरौली इलाके में पहुंच जहाँ अंदेशा जताया जा रहा है कि तेज से हवा के वहाव से यह दल कल तक अतरौली क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है। टिड्डियों के आतंक को देखते हुए बरौली क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है और किसान अपने खेतों पर जाकर फसल की रखवाली करने को मजबूर दिख रहे हैं उसके साथ ही कुछ किसान ऐसे है जो अपने खेतों पर पहुंचकर फसलों को टिड्डीडियों से बचाने के लिए ढोल नगाड़े और शोर मचाने वाली चीजों का इस्तेमाल कर रहे है।साथ ही प्रशासन ने भी एक टीम बनाकर किसानों को मदद के लिए रवाना कर दी है। अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के डीएम वार रूम के जरिए शहर के अंदर टिड्डियों के प्रवेश की सूचना दी गई साथ ही जिलाधिकारी बार रूम पर जानकारी देते हुए बताया गया कि अलीगढ़ की गभाना तहसील क्षेत्र के बरौली इलाके में टिड्डियों का एक झुंड प्रवेश कर गया है। यह झुंड शनिवार को खुर्जा जांगीराबाद से 70 किलोमीटर पर घंटा की रफ्तार से अलीगढ़़ में पहुंचा है अंदेशा जताया जा रहा है कि कल तक अगर तेज हवा चली तो यह टिड्डियों का दल अतरौली क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है इसको देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम गभाना अनीता यादव को निर्देशित करते हुुए कहा क्षेत्रीय किसानोंं को छुट्टियों के संबंध में अवगत करा दिया जाए साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम गभाना अनीता यादव ने तीन गठित कर किसानों की मदद के लिए रवाना करदी है।

Category

🗞
News

Recommended