Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
भरथना के उपजिलाधिकारी आईएएस इन्द्रजीत सिंह और तहसीलदार गजराज सिंह ने सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रामशंकर कठेरिया से उनके आवास पर भेंट कर कलैक्टरी रोड़ की नापजोख व सर्वे कार्य पूरा करने के बाद पूरी रिपोट सौप दी है। इस रिपोट के अनुसार उपरोक्त अधिकारियों ने सांसद श्री कठेरिया को बताया कि उनके द्वारा इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम गंगौरा बझेरा से निकलने बाले कलैक्टरी रोड़ का ग्राम गंगौरा बझेरा से ग्राम कुसना,ग्राम बेटियापुरा,ग्राम गोपियागंज,ग्राम रमायन से ग्राम नगला हीरामन तक करीब 12.60 किलो मीटर पुनः इटावा-कन्नौज हाइवे तक लम्बे रोड़ की पूरी नापजोख व सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसके बाद अब उक्त हाईवे के चौड़ीकरण में भरथना नगर में पुनः तोड़-फोड़ की समस्या से निजात मिलने की सम्भाबना बढ़ गई है। सांसद कठेरिया को अधिकारियों ने बताया कि उक्त सर्वे रिपोट उनके द्वारा जिलाधिकारी समेत अन्य विभागीय आलाधिकारियों को भेज कर उक्त रोड़ को बाईपास के रूप में विस्तारीकरण कराये जाने के प्रयास सुरु कर दिये गए है।

Category

🗞
News

Recommended