कहां से आईं शराब की ये लाखों बोतल? कोरोना लॉकडाउन में रोडरोलर से कुचलीं- VIDEO

  • 4 years ago
watch-video-more-than-one-lakh-liquor-bottles-destroyed-at-rajkot-know-how-these-found-in-a-state

राजकोट। कोरोना-लॉकडाउन के इन दिनों में भी गुजरात में शराब तस्करी नहीं थमी। यहां राजकोट के पुलिस-प्रशासन ने शराब की 1,49,023 बोतलों को नष्ट करवाया है। सवाल उठ रहे हैं कि, इतनी शराब कहां से आई? क्या ये माफिया द्वारा अंतरराज्यीय सीमा से ले जाई गई या फिर किसी गुजराती फैक्ट्री से ही गुपचुप सप्लाई की जा रही थी? ऐसे ही कई प्रश्नों के जवाब लोग जानना चाहते हैं।