Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/27/2020
बाराबंकी में आज काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर पी.एल.पुनिया ने भाजपा को आगाह करते हुए कहा कि वह इतिहास में न जाएं अन्यथा इतिहास में तो अटल बिहारी बाजपेयी और वीर सावरकर अंग्रेजो से माफी माँग कर आते थे । इस लिए भाजपा इतिहास में न जाकर देशहित के मूल प्रश्नों का उत्तर दें कि कैसे उन्होंने हमारे सैनिकों को निहत्था जाने दिया , और जवाब दें कि चीन ने हमारी कितनी भूमि पर अपनी घुसपैठ की है । प्रधानमंत्री को इन प्रश्नों का उत्तर इधर उधर न भटकाते हुए देना ही होगा । पी.एल.पुनिया ने कहा कि भाजपा कहती है कि जो काम 70 सालों में नही हुआ वह हमने किया तो हम भी मानते है कि पेट्रोल कभी डीजल से सस्ता नही था जो उन्होंने कर दिया ।


बाराबंकी में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर पी.एल.पुनिया ने भाजपा को उसी के हथियार से जवाब देने का रास्ता चुनते हुए उनसे इतिहास खंगालने से बाज आने को कहा और यह चेतावनी दी कि अगर वह इतिहास की बात करेंगे तो इतिहास में यह भी है कि अटल बिहारी बाजपेयी और वीर सावरकर अंग्रेजों से माफी मांग कर आते थे , वह भारत के लोगों से आग्रह करते थे कि वह ब्रिटिश सेना में शामिल होकर अंग्रेजों का साथ दें इस लिए इतिहास की बात न करते हुए वह देशहित के मूल सवालों का जवाब दे कि आखिर कैसे हमारे सैनिकों की शहादत हुई क्यों उन्हें निहत्था भेजा गया । चीन की सेना हमारी।जमीन पर कितना अन्दर तक आ चुकी है इन सवालों को देशहित में काँग्रेस पूँछ रही है तो वह जवाब देने के बजाय इतिहास की बात करते हैं ।

Category

🗞
News

Recommended