Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टेशन पर 4 जून को अचानक से 10 बसों में आग लगने का मामला सामने आया था। घटना के बाद पुलिस मामले की जाँच कर रही थी। आज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बस स्टेशन पर 4 जून की सुबह बारिश के बावजूद एक के बाद एक 10 बसे एक ही मालिक की जल कर ख़ाक हो गई थी। आगजनी की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए थे क्योकि जिस बस मालिक की ये सभी बसे जली थी उसके द्वारा घटना के दो दिन पहले ही लाक डाउन में यात्रियों को छोड़ने के लिए लगी बसों के भुगतान मामले की शिकायात की थी जिससे लाक डाउन में बस लगाने वाले आपरेटर का पैसा उलझता दिखने लगा। आगजनि को भी इस मामले से जोड़कर देखने में आने लगा लेकिन नानाखेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले को बारीखी से जांचा तो 23 दिन के बाद मामले का खुलासा किया गया। इस मामले में बस स्टेशन के नजदीक ही रहने वाला एक बदमाश मुख्य आरोपी पाया गया जो आदतन चोर है और बस में से बेटरी चोरी करने के बाद उसके द्वारा एक बस में आग लगाई गई थी लेकिन नज़दीक खड़ी बसे भी आग की चपेट में आ गई। पुलिस ने आगजनी कांड में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई बेटरी भी जप्त कर ली है। वही जिस बाइक से पेट्रोल निकाल कर बस में आग लगाईं गई थी उस बाइक को भी ज़ब्त कर लिया गया है। 

Category

🗞
News

Recommended