जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खन्द्रावली चौकी क्षेत्र के जंगल में एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर शव की घंटो तक पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उक्त व्यक्ति के शव की कोई पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक व्यक्ति के फोटो को जनपद के सभी थानों पर भेज कर उसके शव की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है।
Be the first to comment