राजधानी दिल्ली में अब कोरोना महामारी बहुत तेजी से फैलना शुरू हो चुका है... वहीं अब दिल्ली में हर रोज 3 हजार से ज्यादा केस आने लगे हैं.. जबकि कुल केस 70 हजार से भी उपर चले गये हैं... दिल्ली में कोरोना की गंभीर होती स्थिति के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालात नियंत्रण होने में का दावा किया है... सीएम ने कहा कि दिल्ली में भले ही हर दिन 3 हजार से ज्यादा केस आ रहे हों, लेकिन अधिकतर केस एसिंप्टोमेटिक और माइल्ड है।