UP: Priyanka Gandhi बोलीं- मैं इंदिरा की पोती हूं, BJP की अघोषित प्रवक्ता नहीं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In Uttar Pradesh's Kanpur, politics is increasing in the shelter home of many girls getting corona infected. On this issue, the Uttar Pradesh Child Protection Commission sent a notice to Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra on the previous day. Now on Friday morning, Priyanka Gandhi has responded to this. Priyanka said that she is the granddaughter of Indira Gandhi, there is no unannounced BJP spokesperson.

उत्तर प्रदेश के कानपुर के शेल्टर होम में कई बच्चियों के कोरोना संक्रमित मिलने को लेकर राजनीति बढ़ती जा रही है. इस मसले पर बीते दिन उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस भेजा था. अब शुक्रवार सुबह प्रियंका गांधी ने इसपर जवाब दिया है. प्रियंका ने कहा कि वो इंदिरा गांधी की पोती हैं, कोई अघोषित बीजेपी प्रवक्ता नहीं हैं.

#PriyankaGandhi #Congress #KanpurShelterHomeCase

Recommended