मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ मौतों के आंकड़ा का भी बढ़ना जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान और नौ मरीजों की मौत हो गई. वहीं 187 नए मरीजों के सामने आने के साथ वायरस की चपेट में वालों की संख्या बढ़कर संख्या साढ़े 12 हजार के करीब पहुंच गई. इस घातक वायरस के खात्मे के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एक और नया कदम उठाने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) का खात्मा करने के लिए एक जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' चलाया जाएगा. चौहान ने बताया कि इसके लिए दल गठित किए जा रहे हैं. कोविड मित्र भी बनाये जायेंगे, जो स्वैच्छिक रूप से इस अभियान के लिये कार्य करेंगे. #Madhyapradesh #Coronavirus #Lockdown
Be the first to comment