World Cup 1983: आज से 37 वर्ष पहले भारतीय क्रिकेट ने विश्व विजेता बन रचा था इतिहास, देखिए कुछ शानदार पारियां
  • 4 years ago
आज से 37 साल पहले यानि 25 जून 1983 को कपिल देव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। 25 जून 1983 को पूरा देश मानों थम गया था, जब दो बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज को हराकर भारत ने पहली बार विश्व कप जीता था। इस पल को 37 साल बीत गए, लेकिन क्रिकेटप्रेमियों को आज भी याद है कप हाथ में थामे कपिल के चेहरे पर खिली मुस्कान। उन दिनों विश्व क्रिकेट में विंडीज टीम का बोलबाला था और फाइनल मैच में भारत मात्र 183 रन बना सका। जिसके बाद भारत ने उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन कपिल देव ने अपनी टीम में ऊर्जा जगाते हुए मानो जीत का मूल मंत्र दिया। कपिल देव ने कहा था कि- देखो हम 183 रन पर आउट हो गए और हमें चुनौती पेश करनी चाहिए, आसानी से मैच नहीं गंवाना चाहिए।’ ये बाते जीतने के लिए काफी बड़ी उपलब्धि थी और भारतीय क्रिकेट के लिये ‘टर्निंग प्वाइंट’ साबित हुई।
Recommended