ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी निभा रहा हूँ- एसपी सिंह

  • 4 years ago
हरदोई। सदरपुर गेस्ट हाउस में कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एस पी सिंह ने कहा कि जनसेवा-समाजसेवा दुनिया का सर्वोत्तम कार्य है।कोरोना संक्रमण काल मे जरूतमन्दों की मदद और लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। श्री सिंह ने कहा वर्तमान कोरोना काल में जन सेवा की अत्यधिक आवश्यकता है। इस समय विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सभी कोरोना योद्धाओं की सेवाएं अत्यंत अनुकरणीय हैं। इस हेतु लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट भी समाज से सीधा सरोकार रखते हुए अपनी सहभागिता को पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि एमएलसी कांति सिंह द्वारा पुलिस कर्मवीरों को वाटर बॉटल व केतली भेंट की गई। अपने निर्वाचन क्षेत्र के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन के दौरान सामुदायिक रसोई का संचालन कराया। इसके साथ ही बसों से जा रहे सैकड़ों श्रमिकों व उनके परिवार जनों को नहाने व कपड़े धोने का साबुन भी वितरित किये गया। मुख्यमंत्री सहायता कोष में इक्कीस लाख रूपए का चेक दिया गया। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिकम एल्बम 30 का भी वितरण जरूरतमंदों के लिए जनपद में 5000 परिवारों ( 20000 लोगों ) के लिए प्रथम चरण में किया जा रहा है।

Recommended