Coronavirus: WHO की दुनिया को चेतावनी, ऐसे तो नहीं हारेगा कोरोना ! | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
World leaders must not politicize the coronavirus pandemic but unite to fight it, the head of the World Health Organization warned Monday, reminding all that the pandemic is still accelerating and producing record daily increases in infections. The comments by Tedros Adhanom Ghebreyesus, who has faced criticism from U.S. President Donald Trump, came as the number of reported infections soared in Brazil, Iraq, India and southern and western U.S. states, straining local hospitals.

कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसस ने दुनिया को चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम इस अलग-थलग दुनिया के साथ वैश्विक महामारी कोरोनो वायरस को नहीं मात दे सकते हैं. टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसस ने कहा कि दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा वायरस ही नहीं है, बल्कि 'वैश्विक एकजुटता और वैश्विक नेतृत्व की कमी' भी है. उन्होंने कहा, 'राजनीतिकरण ने इस महामारी को बढ़ा दिया है. हममें से कोई तब तक सुरक्षित नहीं है, जब तक हम सभी सुरक्षित नहीं हैं.'

#Coronavirus #Covid-19 #WHO #OneindiaHindi